students-with-proper-knowledge-of-sanskrit-language---future-of-students-bright---dr-sadanand
students-with-proper-knowledge-of-sanskrit-language---future-of-students-bright---dr-sadanand

संस्कृत भाषा की सम्यक ज्ञान से छात्र - छात्राओं का भविष्य उज्जवल- डा सदानन्द

मधुबनी,06फरवरी(हि.स.)। जेएनबी आदर्श संस्कृत कॉलेज में शनिवार को वाग्वर्धिनी परिषद के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित की गई। अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा सदानन्द झा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संस्कृत भाषा की सम्यक ज्ञान से छात्र - छात्राओं की भविष्य उज्जवल हो रहा है।आर्थिक उपार्जन के लिए संस्कृत भाषा साहित्य का केंद्र सरकार द्वारा संरक्षण व संवर्धन के लिए सराहनीय प्रयास जारी हैं। जगदीश नारायण ब्रह्मचर्याश्रम आदर्श संस्कृत महाविद्यालय लगमा में वाग्वर्धिनी परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करते प्रधानाचार्य डा झा ने छात्र - छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जेएनबी आदर्श कालेज के सभागार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में साहित्य, व्याकरण,वेद आदि विभागों शिक्षको ने अपना मंतव्य दिया।भाषण प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। वाग्वर्धिनी एवं प्रातिभा व्याख्यान वल्लरी के इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस सभा का उद्देश्य छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना एवं संस्कृत भाषा का संवर्धन है। इस अवसर पर महाविद्यालय के साहित्य विभागीय व्याख्याता डा राघव कुमार झा ने "वाक्यं रसात्मकं काव्यम्" विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए काव्यगत रस के स्वरूप आदि की चर्चा की। ।प्राचार्य डा सदानंद झा ने छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने हेतु शिक्षकों छात्रों एवं कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रतिभागी के रूप में ,धनञ्जय कुमार मिश्र, अंकित कुमार झा,राहुल कुमार झा एवं पीयूष कुमार झा ने व्याकरण शास्त्र से संबंधित विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। वैदिक मंगलाचरण सागर कुमार झा तथा माधव कुमार झा एवं लौकिक मंगलाचरण दीपक कुमार झा व माधव कुमार झा ने प्रस्तुत किया। अध्यापक रूपेश कुमार झा के मंच संचालन आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने सस्वर स्वास्तिक वाचन की। महाविद्यालय में छात्र हित हेतु प्राचार्य द्वारा आगे भी वाग्वर्धिनी परिषद् के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाते की वचनबद्धता दोहराया गया।उपस्थित अध्यापकों में डा रमेश कुमार झा,डा सुशील कुमार चौधरी,प्रो सोनी कुमारी,डा कृष्ण कुमार झा व कर्मी डा नागेन्द्र झा आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/ लम्बोदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in