students-created-uproar-over-rumor-of-question-paper-leaking
students-created-uproar-over-rumor-of-question-paper-leaking

प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह पर छात्रों ने मचाया उत्पात

पटना, 20 फरवरी (हि.स.) । राजधानी के एसके पुरी थाने के सामने 300 की संख्या में छात्रों ने शनिवार को जमकर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने 8 लग्जरी कार समेत कुल 22 गाड़ियों को निशाना बनाया। इस दौरान एक महिला छात्रों से गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचाने का अनुरोध करती नजर आई, लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी। वे कार पर रोड़े फेंकने लगे, जिसके बाद महिला कार से निकलकर दौड़ती हुई सड़क की दूसरी तरफ जाती हुई दिखी। शनिवार की सुबह मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने से पहले ही एएन कॉलेज के बाहर छात्र बवाल करने लगे थे। सुबह 8:45 के करीब 300 की संख्या में छात्रों ने गेट के बाहर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वे पत्थरों और लाठियों से गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पैसेंजर्स को लेकर आ रहे ऑटो को भी छात्रों ने नहीं छोड़ा। बाइक सवारों को भी रास्ता बदलना पड़ा। एएन कॉलेज के सामने हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले छात्रों में से चार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें से तीन छात्र दनियावां हाईस्कूल के हैं, जबकि एक गुलजारबाग के एफएनएस हाईस्कूल का है। सभी से थाने में पूछताछ चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनकी पहचान की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ एएन कॉलेज का छात्र संगठन भी हंगामे और तोड़फोड़ के बाद एक्टिव हो गया। छात्र जदयू के कार्यकर्ता भीड़ को कंट्रोल करने और दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को लाइन लगवाकर एंट्री कराते दिखे। शनिवार को अंग्रेजी की परीक्षा से पहले अफवाह उड़ी कि आज हो रही अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल हो गया है बाद में पता चला कि पिछले साल का प्रश्नपत्र वायरल हुआ है। उधर, एसके पुरी थाना पहुंचे मजिस्ट्रेट ने कहा है कि इस मामले में अब एफआईआर दर्ज होगी। वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले स्टूडेंट्स और उपद्रवियों की पहचान की जाएगी। थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के अनुसार शनिवार की सुबह जब उनकी टीम कैम्पस के अंदर एंट्री के लिए छात्रों की लाइन लगवा रहे थी, उसी बीच हंगामा और तोड़फोड़ शुरू हो गया। स्टूडेंट्स पेपर लीक और परीक्षा कैंसिल होने की वजह से गुस्से में थे। इसमें कुछ बाहरी उपद्रवी भी शामिल थे। तोड़फोड़ की इस घटना में नगर निगम का एक कर्मचारी अर्जुन घायल हो गया है। वह वार्ड 25 में चलने वाली गाड़ी का ड्राइवर है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन / चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in