state-level-wrestling-competition-ends-250-players-from-38-districts-participated
state-level-wrestling-competition-ends-250-players-from-38-districts-participated

राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन, 38 जिलों के 250 खिलाड़ियों ने लिया भाग

सहरसा, 16 मार्च (हि.स.)।स्व. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सरस्वती देवी मेमोरियल राज्यस्तरीय जुनियर, सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवार को मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल ने किया। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नृपेंद्र प्रताप सिंह नन्हे एवं सचिव मेजर हरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 38 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बालिका वर्ग से विभिन्न वर्ग के फ्री स्टाइल में सहरसा के 53 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्रीतम कुमारी गोल्ड, 36 से 40 किलो वर्ग में तृतीय स्थान अर्चना कुमारी (सब-जूनियर),49 किलो वर्ग में कोमल कुमारी तृतीय स्थान (सिल्वर) सब-जूनियर, 49 किलो वर्ग में द्वितीय एवं तृतीय स्थान संगम कुमारी,खुशबू कुमारी सब-जूनियर, 53 किलो वर्ग में द्वितीय स्थान रेशु कुमारी एवं तृतीय मनिता कुमारी सव-जूनियर, और ग्रीको रोमन स्टाइल जूनियर में सहरसा से बालक वर्ग से 63 किलो वजन में दीपक कुमार, द्वितीय (सिल्वर) सब-जूनियर फ्री स्टाइल बालक वर्ग में 65 किलो वर्ग से केशव कुमार तृतीय स्थान, 80 किलो वर्ग से तृतीय स्थान कालिकांत मिश्रा, सबजूनियर ग्रीको रोमन बालक वर्ग से 51 किलो में मनखुश कुमार चौधरी तृतीय स्थान, प्रिंस कुमार चौधरी तृतीय , 55 किलो में राहुल कुमार चौधरी तृतीय स्थान, 60 किलो में केशव राज तृतीय स्थान, 65 किलो में देवाशीष कुमार तृतीय स्थान मिला। इन सभी स्पर्धाओं में सहरसा जिले के प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है। राज्यस्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता में सभी जिलों से कुल 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को मेडल व प्रशस्ति पत्र से भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू के अंजुम हुसैन, डॉ. प्रभाकर सिंह, सुधाकर सिंह, किशोर सिंह, भाजपा के शिवभुषण सिंह, अर्जुन चौधरी, सिद्धार्थ सिद्धू, गरीब दास, विजय कुमार चौधरी, कहरा पूर्व प्रमुख शंभू झा, एलआईसीडीओ भूदेव सिंह, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, सचिव शशिभूषण यादव, गदा स्पोर्ट्स के सचिव प्रमोद झा द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बिहार कुश्ती संघ के कार्यालय सचिव विजय कुमार, अभिलाषा कुमारी के साथ-साथ तकनीकी पदाधिकारी के रुप में विवेक भारद्वाज, विजय कुमार, उदय तिवारी, रामचरण सिंह, दिलमोहन कुमार झा, काशी पांडे सहित अट्ठारह पदाधिकारियों को भी महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ. आलोक रंजन, राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, महासचिव बिनय कुमार सिंह एवं जदयू के प्रदेश सचिव अक्षय झा ने संयुक्त रूप से किया। आनंद झा के कुशल संचालन में संपन्न दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने में नितीश कुमार, चंद्रशेखर खां, राणा रंजन सिंह, रामाकांत पोद्दार, कुमार सौरभ, मनीष कुमार, बुलबुल कुमारी, मुनचुन कुमारी के साथ— साथ जिला खेल विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in