ssb-takes-oath-of-water-conservation-under-ft-india-movement
ssb-takes-oath-of-water-conservation-under-ft-india-movement

एसएसबी ने फीट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत जल संरक्षण का शपथ लिया

बगहा,14अप्रैल (हि.स.)।नरकटियागंज के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 44वीं बटालियन के तत्वाधान में भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यालय से योगा का आयोजन हुआ। कोविड-19 को ध्यान में रखते शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वितीय कार्यवाहक कमांडेंट ने अपने देखरेख में शुभारंभ किया। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत ( ईबीएसबी) के अंतर्गत जल शक्ति अभियांन पर भी जवानों ने प्रकाश डाला और जीवन में जल के महत्व को बारीकी से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान जवानों के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहें। 44 वीं बटालियन के कार्यवाहक उपकमांडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के समापन के तत्पश्चात जल प्रदूषण होने के कारण तथा रोकथाम से संबंधित जल की महत्ता तथा प्रदूषित जल से होने वाले बीमारियों के बारे में एवं उससे बचाव के बारे मे भी जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in