ssb-caught-crores-of-crores-of-rupees-two-arrested
ssb-caught-crores-of-crores-of-rupees-two-arrested

एसएसबी ने पकड़ा करोड़ों रूपये का चरस , दो गिरफ्तार

बगहा ,20 अप्रैल(हि.स.)। भारत - नेपाल सीमा से एसएसबी की टीम ने करोड़ों रुपये के चरस के साथ दो तस्करों को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया है।एसएसबी के ङी कम्पनी की स्पेशल नाका टीम गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन किलो चरस की एक बङी खेप बरामद किया है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये ऑकी गई है। तस्करों को सहायक सेनानायक अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को वाल्मीकिनगर पुलिस को सौंप दिया गया है। सहायक सेनानायक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से तस्करी के सिङिकेट के खुलासे के लिए गहनतासे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अंधेरे का लाभ लेकर चरस तस्कर वाल्मीकिनगर से बगहा जाने की फिराक में थे, इसी क्रम में एसएसबी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में वाल्मीकिनगर - बगहा मुख्यमार्ग के धोबहा पुल के समीप से गिरफ्तार किया गया है।आगे बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के विवेक कुमार एवं सेमरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के राजेश साह के रुप में की गई है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in