ssb-attempts-to-prevent-indian-entry-to-nepal
ssb-attempts-to-prevent-indian-entry-to-nepal

एसएसबी के प्रयास से भारतीय को नेपाल प्रवेश पर लगी रोक हटी

निर्मली,16 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना संक्रमण का हवाला देकर नेपाल की एपीएफ ने कुनौली में भारतीयों के प्रवेश पर अचानक रोक लगा दी। इससे कई भारतीय नेपाल के राजबिराज आंख हॉस्पिटल और बाजार जाने वाले शुक्रवार को वापस लौट गए । बाद में एसएसबी के अधिकारी ने नेपाल प्रशासन से बातचीत के बाद आवाजाही शुरू हो सकी। शुक्रवार दोपहर अचानक नेपाल के बेलही तिलाठी सीमा के पास तैनात एपीएफ के जवानों ने कोरोना संक्रमण फैलने का हवाला देकर भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जानकारी के मुताबिक नेपाल पुलिस के जवानों ने भारतीयों को संक्रमण अधिक फैलने के कारण आवाजाही के लिए सीमा बंद होने की बात कही। इसके बाद कई भारतीय नागरिक राजबिराज के गजेंद्र सिंह हॉस्पिटल ,आंखा हॉस्पिटल तो कई अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रहे लोग सीमा से वापस लौट आए। करीब एक घंटे तक नेपाल की एपीएफ पुलिस ने भारतीयों के प्रवेश पर पाबंदी लगाए रखी। इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक लोग तिलाठी और ललापट्टी से वापस लौट गए थे। भारतीय लोगों की वापस लौटने की सूचना जब स्थानीय प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल नेपाल प्रशासन से इस संबंध में बातचीत की। जिसके बाद नेपाल पुलिस ने भारतीयों की आवाजाही शुरू करवाई। वहीं नेपाल सीमा बंद होने की अफवाह उड़ने के बाद कुनौली बाजार आए नेपाली नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई। अफवाह उड़ने के कारण नेपाली नागरिक बिना खरीदारी किए नेपाल को रवाना हो गए थे। हालांकि अब सीमा पर नियमित रूप से आवाजाही हो रही है। • कोरोना संक्रमण अधिक फैलने का हवाला देकर नेपाल की एपीएफ ने कुछ देर के लिए भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। नेपाल प्रशासन से बातचीत के बाद आवाजाही शुरू हो गई है। सीमा से आवाजाही बंद होने की बातें महज अफवाह हैं। के के सहाय ,सुपरिडेंट ,सीमा शुल्क कार्यालय ,कुनौली हिन्दुस्थान समाचार /सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in