special-prayer-meeting-organized-in-collectorate-on-death-from-corona-dm-gave-check
special-prayer-meeting-organized-in-collectorate-on-death-from-corona-dm-gave-check

कोरोना से मौत पर समाहरणालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन,डीएम ने दिया चेक

सहरसा,14 जून(हि.स.)।कोरोना सक्रमण से मृत 13 व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म मे चार-चार लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान राशि का प्रतीकात्मक (डमी) चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त राशि से 13 मृतकों के आश्रित परिजनो को अनुग्रह अनुदान की राशि दी गई है। अन्य चार मृतकों से संबंधित वांछित अभिलेख प्राप्त कर शीघ्र उनके आश्रित परिजनों को अनुग्रह अनुदान प्रदान किये जाने के संदर्भ में कारवाई की जा रही है। जिन मृतकों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान राशि दी गई। उनका विवरण निम्न प्रकार है मृतक गौरी शंकर,सुभद्रा देवी, रधिया देवी, सुनीता सिंह,सिरोमनी देवी, अशोक साह, मृतक चंद्र भूषण सिंह,जगदीश प्रसाद देव,आदित्य सिंह,कन्हैया लाल अग्रवाल, कृष्णा पासवान, हरेराम साह के आश्रितों व परिजनों से जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के तहत कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रूपये राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आपने जो खोया है उसके समक्ष यह राशि कुछ भी नहीं है। राज्य सरकार एवं जिला प्रसाशन आपके दुख मे आपके साथ खडी है और संवदेनशील है। अनुग्रह अनुदान के चार- चार लाख रूपये राशि आज संध्या तक आरटीजीएस के माध्यम से आपके खाता मे हस्तांतरित हो जायेगा। जिलाधिकारी ने आश्रित महिला परिजनों से पेंशन हेतु आवेदन के संबंध में जानकारी ली तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को उनसे आवेदन प्राप्त कर उन्हें पेंशन का यथाशीघ्र लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।डीएम ने कहा कि कोरोना संकमण से जिले में कुल 134 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। राज्य सरकार के संकल्प के आलोक सभी मृतकों के आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि दिया जाना है। अभी 17 मृतकों के आश्रित परिजनों के लिए अनुग्रह अनुदान की राशि प्राप्त हुई जिसे दिया जा रहा है। अन्य शेष के संदर्भ में कारवाई की जा रही है, आवंटन प्राप्त होने पर शीघ्र ही आश्रित परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in