sonepur-harihar-area-is-moaning-due-to-the-havoc-of-corona
sonepur-harihar-area-is-moaning-due-to-the-havoc-of-corona

कोरोना के कहर से कराह रहा है हरिहर क्षेत्र सोनपुर

सारण (सोनपुर), 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण लोग घर से निकलने में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस को नजरअंदाज कर रहे हैं और बिना मास्क के घूम रहे हैं जिसके कारण कोरोना कहीं न कहीं लोगों को संक्रमित कर रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि रैपिट कीट से 260 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट पटना एनएमसीएच से आने के बाद कुल सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को कुल 24 संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई हैं। इसके अलावा आरटीपीसीआर के तहत 213 लोगों के जांच सैम्पल एनएमसीएच पटना भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पायेगी। लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास, उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने कोरोना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दैविक प्रकोप है। सच्चे मन से देवी-देवताओं की आराधना करने पर कोरोना खुद पंगु बन जायेगा तथा हर व्यक्ति का आत्मबल इतना बढ़ जायेगा कि कोरोना धूल में उड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का सही सही पालन करना हर भक्तों तथा आमजनों का कर्तव्य बनता है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in