So far 65 thousand metric tonnes of paddy has been procured in Aurangabad district
So far 65 thousand metric tonnes of paddy has been procured in Aurangabad district

औरंगाबाद जिले में अब तक 65 हज़ार मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

औरंगाबाद,13 जनवरी( हि स)।औरंगाबाद जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय के काम में काफी तेजी आ गई है. अब तक जिले में 65 हज़ार मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और खरीदे गए धान के भुगतान की प्रक्रिया भी तेजी से निष्पादित की जा रही है. अब तक क्रय किए गए धान की 85% राशि का भुगतान किसानों को किया जा चुका है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द नारायण ने बताया कि औरंगाबाद जिले को धान क्रय का जो दैनिक लक्ष्य दिया गया है उसे हर दिन न केवल पूरा किया जा रहा है बल्कि प्रतिदिन 110 से 130 फ़ीसदी तक की उपलब्धि हासिल की जा रही है. उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष चालू खरीफ मौसम में 300000 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए अक्रियाशील पैक्स तथा समितियों को अन्य पैक्स या समितियों से संबद्ध कर धान की खरीद की जा रही है. अब तक 37 पैक्स तथा समितियों को अन्य पैक्स या समितियों से सम्बद्ध किया गया है. हिन्दुस्थान समाचार / प्रेमेन्द्र /चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in