smuggling-cloth-worth-rs-40-lakh-seized-on-indo-nepal-border
smuggling-cloth-worth-rs-40-lakh-seized-on-indo-nepal-border

भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करी का करीब 40 लाख रुपये का कपड़ा जब्त

मधुबनी, 29 जून(हि.स.)। जिला के भारत-नेपाल बार्डर पर अवस्थित हरलाखी थाना क्षेत्र में मंगलवार को करीब 40लाख मूल्य का तस्करी का कपड़ा जब्त किया गया।पुलिस सूत्रानुसार भारत-नेपाल सीमा के समीप हरिणे बाजार में तस्करी के लिए रखा गया लगभग 40लाख रुपये कपड़े का गांठ बरामद हुआ। बताया गया कि पुलिस व एसएसबी जवानो ने संयुक्त रूप से छापामारी कर सीमा पर तस्करी को ले जा रहे भारत निर्मित विभिन्न प्रकार की कपड़ा का बंडल पकड़या है।पुलिस प्रशासन के मुताबिक अवैध रूप से नेपाल टपाने के लिए एक गोदाम में रखे गए करीब 40 लाख मूल्य के कपड़े की गठरी मंगलवार को जब्त किया। कोविड सुरक्षार्थ वर्तमान में भारत- नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है।बावजूद भारत- नेेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में खुले रास्ते शराब,मवेशी,कपड़ा व अन्य उपभोक्ता सामग्री की तस्करी जारी रहने की सूचना है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in