sixty-thousand-rupees-extortion-in-the-name-of-naxalites-fir-lodged
sixty-thousand-rupees-extortion-in-the-name-of-naxalites-fir-lodged

नक्सली के नाम पर साठ हजार रूपया रंगदारी वसूली, प्राथमिकी दर्ज

बगहा, 29 अप्रैल (हि.स.)।वाल्मीकि नगर थाना में माओवादी के नाम पर 60 हजार रुपये रंगदारी मामले में थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत के झरहरवा भठवा टोला साकिन महेंद्र महतो पिता रोगाही महतो उम्र 38 वर्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने अपने आवेदन में लिखा है कि 23 अप्रैल को करीब 2:30 बजे अपने छोटे भाई मतीन्द्र कुमार की शादी, जो 25 अप्रैल को थी,खरीददारी करने चंपापुर बाजार सामान गया था। तभी एक युवक हीरो होंडा की बाइक से मेरे घर आया और मेरे पत्नी ईश्वरी देवी को एक बंद लिफाफा देकर चला गया। जाने के उपरांत मेरी पत्नी लिफाफा को खोला तो, उसमें लाल कपड़े में कागज में क्रांतिकारी लाल सलाम माओवादी लिखा हुआ था और हसुआ तथा हथौड़ा का लाल रंग का स्टीकर चिपका हुआ था। समान खरीदने के बाद लगभग 3:00 बजे दोपहर घर लौटा, तो मेरी पत्नी और बेटी रीना कुमारी को रोते हुए देखा। चिट्ठी में लिखा था तुम वार्ड सदस्य हो इसके बदौलत नल जल योजना, इंदिरा आवास, शौचालय, जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन के नाम पर वसूली करते हो, और गरीबों को सताते हो।अतः लाल सलाम माओवादी का तुमसे मांग है, कि तुम 24 घंटे के भीतर डेढ़ लाख रुपये दो, नहीं तो चंपापुर गोनौली के पूर्व मुखिया मनोज सिंह जैसा ही हसरत किया जाएगा। यह धमकाया गया था कि अगर इसकी सूचना तुम पुलिस को देते हो, तो तुम्हारे पूरे परिवार को गोली मार कर हत्या कर दी जाएगी, जिससे हम खौफजदा हो गए, उसके कुछ देर बाद मेरे मोबाइल नंबर 95 4632 8944 पर 73 66 09434 से फोन आया कि 24 घंटे के बीच पैसा पहुंचा दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। 24 अप्रैल को उसी नंबर से लगभग 12:00 बजे फोन आया कि त्रिवेणी नहर के पास सेमल के पेड़ के पास पैसा रख देना तथा एक डाली तोड़कर पहचान के लिए रख कर वहां से चले जाना। उससे काफी विनती करने के बाद 60 हजार रुपये पर मांगा। भाई की शादी होने के कारण मैं अपने चचेरे भाई वासुदेव महतो से 60 हजार रुपये लेकर शाम करीब 6:00 बजे पैसा भिजवा दिया।पैसा भेजने के बाद शाम लगभग 6:30 बजे उसी नंबर से फोन आया कि तुम्हारा पैसा मिल गया है, अब लाल सलाम तुम्हें कुछ नहीं करेगा। तभी 26 अप्रैल को अखबार में पढ़ा कि दिनेश राम पिता ढोढा राम निवासी झरहरवा टोला उसी मोबाइल नंबर से देवताहा निवासी डीलर पारसनाथ खतइत नौरंगिया थाना क्षेत्र से पांच लाख लाल सलाम के नाम पर रंगदारी मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि लाल सलाम के द्वारा मेरे पूरे परिवार की हत्या करने का भय दिखाकर आरोपी दिनेश राम एवं उसके सहयोगी के द्वारा ही मुझसे 60 हजार रुपये लेवी के रूप में लिया गया है। इस बारे में वाल्मिकी नगर थाना अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 29/21 तथा 389, 386, 34 आईपीसी और 10/13(a)( 6) 17/18 तथा यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in