sixteen-people-suspend-product-inspection-in-poisonous-liquor-death-case-stunned-officers
sixteen-people-suspend-product-inspection-in-poisonous-liquor-death-case-stunned-officers

सोलह लोगो की जहरीली शराब मौत मामले में उत्पाद निरीक्षण निलंबित, अधिकारियों में हड़कंप

नवादा,04 अप्रैल (हि.स.)। जिले में जहरीली शराब कांड में 16 लोगों की मौत के बाद रविवार को टाउन थाना के प्रभारी टी एन तिवारी के निलंबन के बाद अब उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नवादा अंचल के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद को भी निलंबित कर दिया गया। नवादा के एसपी धरत साइली सांवलाराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया नवादा अंचल में पदस्थापित उत्पाद निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद लापरवाही के दोषी पाए गए हैं ।यही वजह है कि नवादा के डीएम यशपाल मीणा की रिपोर्ट पर उत्पादन निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि कई अधिकारियों के विरुद्ध जांच चल रही है ।गहराई से जांच में आए तथ्यों के अवलोकन के बाद दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जो लोग भी शराब निर्माण ,बेचने व पीने के गैर कानूनी कार्रवाई में शामिल होंगे । उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा । निलंबन की कार्रवाई से अवैध शराब के मामले में लिप्त अधिकारियों में दर्श दिखा जा रहा है । ना जाने कब किस पर गाज गिर जाए । हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in