six-prs-dismissed-for-poor-performance-of-schemes-in-bhojpur
six-prs-dismissed-for-poor-performance-of-schemes-in-bhojpur

भोजपुर में योजनाओं के खराब प्रदर्शन को ले छः पीआरएस बर्खास्त

आरा,11 जून (हि.स.)। भोजपुर जिले में चल रहे मनरेगा योजना के अंतर्गत मानव दिवस सृजन,प्रधानमंत्री आवास योजना अभिसरण और जल जीवन हरियाली आदि योजनाओं की एप के माध्यम से जांच की गई और बिन्दुवार सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। एप के माध्यम से किये गए जांच और समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई योजनाओं के कार्य असंतोषप्रद तो था ही साथ ही स्वीकार करने योग्य भी नही था। इन योजनाओं के खराब खराब प्रदर्शन को लेकर जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बार बार योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की चेतावनी के बावजूद पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा योजनाओं के कार्यान्वयन में सुधार नही लाने के चलते ऐसी योजनाओं की रैंकिंग काफी नीचे तक पहुंच गई है। योजनाओं के कार्यान्वयन में खराब प्रदर्शन और बार बार चेतावनी के बावजूद कार्य मे शिथिलता बरतने को लेकर भोजपुर के विभिन्न पंचायतो के छह पंचायत रोजगार सेवक को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया। आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि चौधरी ने बताया कि भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मनरेगा योजना में मानव दिवस सृजित करने,प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने और जल जीवन हरियाली योजनाओं को धरातल पर उतारने के कार्यो को अधिकारियों और कर्मियों से गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in