sitting-for-inter-departmental-coordination-under-the-chairmanship-of-the-district-officer
sitting-for-inter-departmental-coordination-under-the-chairmanship-of-the-district-officer

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय को लेकर बैठकर

बिहारशरीफ (नालंदा), 23 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शनिवार को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिसमें मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत अनुमंडल स्तर पर आयोजित परिवहन मेला के माध्यम से लगभग 250 लाभुकों द्वारा सवारी वाहन का क्रय किया गया है। सभी मामलों में संबंधित एजेंसी को अनुदान की राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक प्रखंड में प्रदूषण जांच केंद्र की स्वीकृति दी जा रही है। अब तक 13 प्रखंडों में प्रदूषण जांच केंद्र के लिए आवेदकों को स्वीकृति दी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने अन्य प्रखंडों के लिए भी आवेदन प्राप्त कर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। साथ ही जिला के सभी वाहन सर्विस सेंटर पर भी प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। जिला में 18 सर्विस सेंटर को इसके लिए चिन्हित किया गया है।विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक पंचायत में बस स्टॉप बनाने के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in