shramik-vikas-parishad-demanded-oxygen-supply-from-indian-oil
shramik-vikas-parishad-demanded-oxygen-supply-from-indian-oil

श्रमिक विकास परिषद ने की इंडियन ऑयल से ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग

बेगूसराय, 17 अप्रैल (हि.स.)। अप्रत्याशित रूप से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रमिक विकास परिषद ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग किया है। श्रमिक विकास परिषद के सचिव रुपेश कुमार ने इसके लिए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखा है। इसकी प्रतिलिपि मुख्य महाप्रबंधक (तकनिकी), महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एवं उप महाप्रबंधक (यांत्रिक अनुरक्षण) को भी भेजा गया है। रुपेश कुमार ने बताया कि श्रमिक विकास परिषद सर्वप्रथम राष्ट्र हित, उद्योग हित एवं मजदूर हित के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए प्राथमिकता के तौर पर बरौनी रिफाइनरी के विकास और इस विकास की गाथा लिखने वाले कर्मचारियों, कर्मियों, ठेका मजदूरों, हितधारकों से जुड़े मुद्दों के ऊपर प्रबंधन एवं सरकार का ध्यान सदैव आकृष्ट कराती रही है। भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि और ऑक्सीजन की कमी के कारण संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में काल कलवित हो रहे हैं। हमलोगों के बीच कार्यरत कैंटीन कर्मचारी मनोज कुमार का निधन कोरोना के कारण शुक्रवार को हो गया। देश की रिफाइनरियां नाइट्रोजन प्रोडक्शन के लिए एयर-सेपरेशन प्लांट्स में सीमित मात्रा में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकती हैं। इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने अपनी कोच्चि रिफाइनरी में एवं निजी क्षेत्र की रिलायंस ने अपनी जामनगर की दो रिफाइनरियों में प्रक्रिया में मामूली बदलाव के जरिये औद्योगिक ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल की ऑक्सीजन में बदला है। इसका इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन रिफाइनरी प्रचालन प्रक्रिया में मामूली बदलाव के जरिये औद्योगिक ऑक्सीजन को चिकित्सा इस्तेमाल के ऑक्सीजन में परिवर्तित करने के लिए अतिशीघ्र आवश्यक पहल किया जाय। जिससे ऑक्सीजन की कमी के कारण बेगूसराय जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मृत्यु की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में कोरोना ने आक्रमक रूप ले लिया है। एक हजार से अधिक संक्रमित होकर इलाज करवा रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है तथा अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है। श्रमिक विकास परिषद की मांग पर अगर इंडियन ऑयल प्रबंधन प्रबंधन त्वरित निर्णय लेता है तो बेगूसराय में संक्रमित लोगों के इलाज में बड़ी राहत मिल सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in