shopkeepers-jammed-dirty-water-flowing-in-the-road-in-naya-bazar
shopkeepers-jammed-dirty-water-flowing-in-the-road-in-naya-bazar

नया बाजार में सड़क पर गंदा पानी बहने से दुकानदारों ने किया जाम

सहरसा,19 फरवरी(हि.स.)। शहर के नया बजार काली मंदिर के पास पिछले सात माह से सड़कों पर नाले का पानी बहने से सड़क झील में तब्दील हो गया है। सड़कों पर जमा गंदा पानी से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों ने काली मंदिर के पास नरियार जाने सड़क को बांस बल्ले लगा यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया है।काली मंदिर,बजरंगवली मंदिर के प्रांगण में जमा गंदा पानी से आने वाले भक्तो एवं श्रद्धालुओ को पूजा पाठ करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी दुकानदारों ने कहा कि पिछले सात माह से पूरे मुहल्ले का गंदा पानी सड़क से होते हुए मंदिर प्रांगण में जमा हो रहा है। जिस कारण पूरा परिसर बदबूदार कीचड एवं गंदा पानी से स्थिति नारकीय बनी हुई है । नगर परिषद को कई बार आवेदन देने के बाबजूद कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।दुकानदारो ने बताया कि नया बाजार में डाक्टरो से इलाज करवाने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। लेकिन इस गंदगी में दुकानों में नाश्ता पानी या चाय पीने से कतराते है। जिस कारण यहाँ के छोटे मोटे दुकानदारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नप के अंतर्गत बनने वाले नाला निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन अभियंताओं के उदासीनता के कारण पानी का रिसाव सड़कों पर या मुहल्ले में ही हो रहा है ।स्थानीय लोगों ने इस समस्या की शीघ्र समाधान करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in