shahnawaz-reached-patna-from-delhi-decided-to-get-a-place-in-the-cabinet
shahnawaz-reached-patna-from-delhi-decided-to-get-a-place-in-the-cabinet

दिल्ली से पटना पहुंचे शाहनवाज, मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय

पटना, 09 फरवरी (हि.स.)। बिहार में आज दोपहर नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है।बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के विधानपार्षद सदस्य शाहनवाज हुसैन पटना पहुंच गए हैं। ये तय है कि शाहनवाज आज बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने इसके लिए पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है। पटना हवाईअड्डे पर पहुंचे शाहनवाज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अपनी जन्मभूमि की सेवा करने का मौका मिला है।भाजपा के वरिष्ठ नेता हुसैन ने कहा कि पूर्व का अनुभव मेरे काम आयेगा। बिहार के 14 करोड़ की जनता के लिए मैं काम करूंगा। पूर्व में सांसद के रुप में जो अनुभव है उसके आधार पर इमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करुंगा। 17 मंत्री ले सकते हैं शपथ मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। भाजपा से नौ, जबकि जदयू से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं। अभी नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री हैं। इनमें जदयू से चार, भाजपा से सात, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री हैं। राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in