shahid-prabhat-kumar-jha-was-cremated-with-state-honors
shahid-prabhat-kumar-jha-was-cremated-with-state-honors

शहिद प्रभात कुमार झा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कटिहार, 18अप्रैल (हि.स.)। बिहार रेजिमेंट-आठ के नायक शहिद प्रभात कुमार झा का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव फलका प्रखंड अंतर्गत बभनी में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सेना के जवान सहित जिले के आला अधिकारियों ने शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। शहिद प्रभात कुमार झा प्राकृतिक आपदाओं से जूझते हुए सिलीगुड़ी में 16 अप्रैल को शहीद हुए थे। शहीद प्रभात कुमार के चचेरे भाई बबलू झा ने बताया कि प्रभात पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी अवस्थित सलुगड़ा अल्फा कम्पनी कैम्प में तैनात थे। इस दौरान 16 अप्रैल की रात्रि करीब 10 बजे चक्रवात आँधी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे कि उसी वक्त पेड़ का एक हिस्सा टूटकर उनके सर पर गिर गया और उनकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in