Severe irregularity will be done in West Champaran.
Severe irregularity will be done in West Champaran.

पश्चिम चम्पारण मे गंभीर अनियमितता पर की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई

बेतिया, 12 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में दिनांक-06 एवं 07 जनवरी को नरकटियागंज प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की सभी पूर्ण योजनाओं की गहन जांच जिलास्तर पर गठित जांच दल द्वारा कराया गया था। जांच दल में वरीय पदाधिकारियों सहित तकनीकी पदाधिकारियों को लगाया गया ताकि पूर्ण योजनाओं की जांच गहनता से की जा सके। नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत जिन पंचायतों में पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत सभी पूर्ण योजनाओं की स्थलीय जांच कराई गयी। जांच में धुमनगर, केहुनियाँ रोआरी, कुंडलपुर बरगज़वा, भासुरारी, शिकारपुर, बिनवालिया, चमुआ, भेड़िहरवा पंचायतों के नाम शामिल किए गए थे। जांच दल द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत योजना की गुणवत्ता, योजना का प्राक्कलन, योजना से संबंधित मापीपुस्त, अभिश्रव की स्थिति, योजना का साईन बोर्ड, अभिलेख, बोरिंग की गहराई, स्टेजिंग की उंचाई एवं गुणवता, एमडीईपी पाईप की गहराई एवं गुणवता, एचडीईपी पाईप की गहराई एवं गुणवता, नल की गुणवता, नलपोस्ट, फेरल, गेटवाल, बिजली कनेक्शन आदि की सूक्ष्मता से जांच की गयी तथा मंतव्य के साथ प्रतिवेदन समर्पित किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों के द्वारा समर्पित एक-एक प्रतिवेदन की गहनता से समीक्षा की गई। जांच दल में कुल 207 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदाधिकारियों को लगाया गया था। जिलास्तरीय जांच दल में जिन वरीय पदाधिकारियों को लगाया गया था उनमें संजय कुमार, रवि प्रकाश, अनिल कुमार, सुश्री मयंक सिंह, कुमारी पूर्णिमा, बालेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, अजय कुमार, सुश्री सुभाषिनी प्रसाद, राजीव कुमार, राजेश कुमार सिंह, अनिल राय, राजेश कुमार, मो. सरफराज नवाज, मो. इमरान, सुजीत कुमार वर्णवाल, राजेश कुमार, मदन कुमार, जयकिशोर साह, संतोष मंडल आदि को किया गया था शामिल। जिलाधिकारी द्वारा जांच दल को निदेश दिया गया था कि जांच के दौरान योजना के फंक्शनलिटी टेस्ट की जांच करनी है। निर्धारित स्थल पर योजना भौतिक रूप से संचालित है अथवा नहीं, योजना का लाभ संबद्ध लाभुकों को वास्तविक रूप से प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं, योजना में गुणवतापूर्ण सामग्री का उपयोग किया गया है अथवा नहीं। यह भी निदेश दिया गया था कि आवश्यकतानुसार योजनाओं में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवता जांच के लिए सैंपल को संबद्ध लैब में भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिला पदाधिकारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। विगत दिनों में लगातार सतत प्रयास कर, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो, जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर चरणबद्ध तरीके से इसका क्रियान्वय कराया गया है। अब बारी हैं सम्पन्न योजनाओं के फुंक्शनलिटी टेस्ट की। इसी कड़ी के 06 एवं 07.01.21 को नरकटियागंज प्रखंड में जांच कराई गई। इसी तर्ज पर एक-एक प्रखंड के एक-एक योजना की भौतिक जांच, दल गठित कर कराई जाएगी। जांच में पाई गई त्रुटियों के निराकरण का एक अवसर भी दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in