seven-new-cases-of-corona-infection-have-come-to-the-train-from-maharashtra-dr-srinandan
seven-new-cases-of-corona-infection-have-come-to-the-train-from-maharashtra-dr-srinandan

महाराष्ट्र से आयी ट्रेन में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले आए सामने : डाॅ श्रीनंदन

किशनगंज,09 अप्रैल (हि.स.)।बिहार के किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव केस में लगातार वृद्धि हो रही है ।शुक्रवार को 29नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के साथ यहां कुल पॉजिटिव केस 98 हो चुकी है। जिसमें सात नए प्रवासी हैं। मामले में जिला स्वास्थ्य समिति सचिव डाॅ श्रीनंदन ने कहा कि कुछ तो प्रवासी लोगों का यहां आगमन से कोरोना संक्रमण केस की संख्या में लगातार वृद्धि होना है। उन्होंने कहा कि गत गुरूवार रात्रि में महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेन से 307 यात्रियों की सैंपूल जांच में सात प्रवासियों में नए पॉजिटिव केस मिला है। कोविड संक्रमण के दूसरे फेज में यहां अब प्रवासी संक्रमण केस कुल 25 हो गई। यहां जिले में सबसे ज्यादा शहरी 64 एवं बाकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण केस की पुष्टि हुई और एक कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। इन लोगों में सभी संक्रमण ए सिमटेमेटिक हैं और आज तक जिला में कुल 98 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। इसीलिए सभी को उनके घर में ही एकांतवास कर संक्रमण के रोकथाम में संबंधित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हैं। अभी जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के महेशबथना स्थित एक संचालित आइशोलेशन वार्ड में मात्र पांच संक्रमण केस के मरीज का इलाज चल रहा है ये सभी वहीं लोग हैं जिनके पास अपना आवास की सुविधा यहां उपलब्ध नही है। सीएस डाॅ श्रीनंदन ने कहा कि जिला मास्किंग जागरूकता अभियान में सक्रिय हैं। किन्तु लोगों के मन से कोरोना संक्रमण का डर ही समाप्त हो गया है शायद यहां के लोग इसीलिए लापरवाह भी हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in