self-defense-spells-were-taught-to-schoolgirls
self-defense-spells-were-taught-to-schoolgirls

स्कूली छात्राओं को सिखाया गया आत्म रक्षा के मंत्र

सुपौल, 25 फरवरी (हि. स.)। 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाए जाने को लेकर डे टू डे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को सुपौल सदर बाजार स्थित बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय में महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं के साथ आत्म सुरक्षा को लेकर संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली छात्राओं को कैसे खुद को सुरक्षित करना है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। मौके पर महिला सशक्तिकरण की प्रतिभा कुमारी ने भी बच्चों को बताया कि कैसे छात्रा किसी भी असामाजिक तत्वों व मनचलों से निपट सकती है। इसके लिए मूल मंत्र भी समझाए गए। मौके पर बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह, अधिवक्ता नीलम कुमारी, महिला हेल्पलाइन की प्रतिभा कुमारी के अलावे सभी छात्रा व शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in