Selection competition organized for kabaddi players
Selection competition organized for kabaddi players

कबड्डी खिलाड़ियों के लिए आयोजित हुआ चयन प्रतियोगिता

दरभंगा, 14 जनवरी (हि.स.)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय खेल विभाग के तत्वधान में गुरुवार को कबड्डी खिलाड़ियों के चयन के लिए चयन प्रतियोगिता मैच का उद्घाटन किया गया। सभी खिलाड़ियों में से अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर आगे के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो० अजय नाथ झा ने खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण करते हुए कहा कि खिलाड़ी मैदान का आभूषण होते है और आज दरभंगा के सुदूर इलाकों से खिलाड़ी निकल कर नागेंद्र झा स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आए तो विश्वविद्यालय का खेल मैदान गुलजार हो उठा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ी का हौसला बढ़ता है और उन्हें एक नई दिशा मिलती है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के प्रबंधक खेल विभाग के स्पोर्ट्स टेक्निकल एक्सपर्ट मनीष राज ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का कबड्डी में भले दबदबा हो लेकिन उनमें दरभंगा की खिलाड़ियों की सहभागिता नग्न रहती है। इसी उद्देश्य से दरभंगा के खिलाड़ियों के खेल को बढ़ावा देने के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in