seeing-the-second-wave-of-corona-the-trial-of-the-cases-in-virtual-mode-started-in-munger-behavior-court-from-today
seeing-the-second-wave-of-corona-the-trial-of-the-cases-in-virtual-mode-started-in-munger-behavior-court-from-today

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मुंगेर व्यवहार न्यायालय में आज से वर्चुअल मोड में मुकदमों की सुनवाई शुरू

मुंगेर, 09 अप्रैल (हि.स.)।बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर मुंगेर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश, सब-जज, मुंसिफ और न्यायिक दंडाधिकारियों ने अपने-अपने न्यायालयों में वर्चुअल मोड में आज से मुकदमों की सुनवाई शुरू कर दी है। मुंगेर के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग ने आज आदेश जारी कर सभी न्यायाधीश और न्यायिक पदाधिकारियों को आज से ही वर्चुअल मोड में सुनवाई करने का आदेश जारी किया।जारी नोटिस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विद्वान अधिवक्ताओं को वर्चुअल कोर्ट प्रोसिडिंग में भाग लेने का अनुरोध किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नोटिस में मुअक्किलों के न्यायालय परिसर में प्रवेश पर भी पूरी पाबंदी लगा दी है । परन्तु, उन्होंने विशेष परिस्थिति में मुअक्किलों के प्रवेश की अनुमति भी दी है ।उन्होंने नोटिस में सभी अधिवक्ताओं को सभी प्रकार के मुकदमों को ऑन-लाइन दर्ज करने के निर्देश दिया हैं। उन्होंने न्यायालय के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे हेल्पलाइन के रूप में काम करें और मुंगेर न्यायालय में वर्चुअल मोड में सभी न्यायालय के काम काज को सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in