second-phase-of-mission-arogya-rakshak-abhiyan-of-student-council-started
second-phase-of-mission-arogya-rakshak-abhiyan-of-student-council-started

विद्यार्थी परिषद के मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का दूसरा चरण शुरू

बेगूसराय, 10 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का दूसरा चरण शैक्षणिक परिसर के सैनिटाइजेशन एवं मास्क वितरण के साथ शुरू हो गया। बेगूसराय में गुरुवार को इसकी शुरुआत करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज के सभी वर्गों एवं संस्थानों के हितार्थ कार्य कर रही है। गांव के बाद अब शहर की आबादी भी विद्यार्थी परिषद के सेवा कार्य का हिस्सा बनेगी। शहरों में मुख्य रूप से सैनिटाइजेशन एवं टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां हम अपने समाज को कोरोना से मुक्त करने के लिए आंदोलनरत हैं। वहीं, दूसरी ओर चर्चित शैक्षणिक संस्थान जीडी कॉलेज को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि जल्द से जल्द कॉलेज परिसर को खाली कर पूर्व की भांति ही साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य किया जाय, ताकि कॉलेज का माहौल शिक्षण के अनुकूल हो सके। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि आज कॉलेज के प्रशासनिक भवन, नामांकन काउंटर, विज्ञान भवन, सब्जी मंडी सहित कई विभागों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कॉलेज परिसर में लगाए गए अस्थाई सब्जी मंडी में बिना मास्क के सब्जी बेच रहे दुकानदारों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार एवं नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि हम प्रशासन का सहयोग जरुर करेंगे। लेकिन, असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार कॉलेज को अशांत करने का प्रयास हो रहा है और स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। विगत दिनों अंबेडकर छात्रावास के गार्ड के साथ हुए मारपीट की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र कारवाई किया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। मौके पर शुभम, राहुल, गौरव एवं विवेक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in