sdpo-reviewed-pending-cases
sdpo-reviewed-pending-cases

एसडीपीओ ने लंबित मामलों का किया समीक्षा

बिरौल (दरभंगा)17 मई (हि.स.)। अनुमंडल क्षेत्र के कुशेश्वर स्थान थाना में लंबित सभी मामलों का बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने सोमवार को थाना पहुंचकर सभी लंबित मामलों का जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने 13 लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्हें अविलंब निष्पादन करने की निर्देश दिया।साथ ही हाल में नामजद फरार सभी अपराधी को अभिलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही 6 यूरी केस का भी निष्पादन करने का निर्देश दीया। कोविड-19 लॉकडाउन नियमों का शक्ति से पालन कराने को लेकर थाना प्रभारी गौतम कुमार को निर्देश देते हुए बताया की, किसी भी दुकानदार अगर इस नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उनके प्रतिष्ठानों को अभिलंब सील कर दिया जाए। उन पर अभिलंब प्राथमिकता दर्ज किया जाए । बाजार में सभी दुकानों दार एवं व्यवसाय को ब्लॉक डॉन के नियमों के अनुरूप ही दुकान खोलने की अनुमति दिया जाए। लॉकडॉन के नियमों में कहीं भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर एसआई क्रांति यादव, बालेश्वर तिवारी, एसआई जेपी सुमन उषा देवी थाना के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ललित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in