SDO removed the tension that has been going on for years
SDO removed the tension that has been going on for years

वर्षों से चले आ रहे तनाव को एसडीओ ने आपसी समझौते से करया दूर

बेनीपुर (दरभंगा), 17 जनवरी (हि.स.)। जिल में बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के अलीनगर प्रखंड के पीरहौली गांव में दो समुदायों के बीच वर्षों से चली आ रहे तनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आपसी समझौते के बाद मामला सुलझ गया।दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गले मिलकर साथ रहने का संकल्प व्यक्त किया। अलीनगर प्रखंड के पीरहौली गांव में हर साल पूजा के अवसर पर संप्रदायिक तनाव सड़क मार्ग को लेकर उत्पन्न हो जाता है। गत वर्ष भी अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा का मूर्ति विसर्जन को लेकर दोनों पक्षों में काफी तनाव उत्पन्न हो गया।इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन करया गया।उसके बाद भी सड़क मार्ग को लेकर कभी शव ले जाने तो कभी धार्मिक अनुष्ठान को लेकर तनाव उत्पन्न हो जाता था। इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा के पहल पर दोनों पक्षों ने साथ बैठने का फैसला किया, तथा अलीनगर थाना अध्यक्ष राम नारायण पासवान ने इस मामले में अहम भूमिका अदा करते हुए दोनों पक्षों को एक साथ अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक कराई । सामान्य दिनों में भी उक्त सड़क मार्ग से आवाजाही में किसी पक्ष को कोई भी आपत्ति नहीं होगी साथ ही पर्व त्यौहार एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही विसर्जन जुलूस निकाली जाएगी। जिसे दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकार कर मिलजुल कर रहने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता चंदन कुमार थाना निरीक्षक पवन सिंह अलीनगर अंचलाधिकारी राकेश कुमार रंजन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in