sdo-inspects-consolidated-check-post-given-strict-instructions
sdo-inspects-consolidated-check-post-given-strict-instructions

एसडीओ ने की समेकित जांच चौकी का निरीक्षण, दी कड़ी हिदायत

नवादा,20 जनवरी (हि.स.)। जिले में शराब की लगातार बरामदगी को ले जिला प्रशासन सकते में है।इसे रोकने के उद्देश्य से समेकित जांच चौकी पर बुधवार को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने पहुंचकर जांच की। वहां पर ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान व अधिकारियों से बात किया।साथ ही प्रतिदिन झारखंड से बिहार आनेवाले वाहनों का इंट्री रजिस्टर भी चेक किया। रजिस्टर में वाहनों का नंबर रजिस्टर में लिखा जाता है या नही और कहां जा रहे हैं आदि बिंदुओं की गहनता से जांच किया। आदेश दिया है कि एक भी गाड़ी का नंबर इंट्री किए बिना बिहार में प्रवेश ना होने दिया जाय।साथ ही वाहन में सवार व्यक्ति के बारे में भी पूछा की वो कहां जा रहे हैं। एसडीओ ने बताया कि रजौली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया है। उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग व जिला पुलिस बल के तैनात अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि कोई भी गाड़ी बिना जांच के चेक पोस्ट से गुजरने नहीं चाहिए।अगर बिना जांच के कोई भी गाड़ी चेक पोस्ट से गुजरी और इसकी पुख्ता जानकारी मिल गई तो उन सभी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही होगी । उन्होंने कहा कि जांच इतना सख्त हो कि दूसरे राज्य से बिहार में अवैध तरीके से शराब व अन्य कोई भी ऐसा पदार्थ जो प्रतिबंधित हो राज्य में ना प्रवेश कर सके ।इसको लेकर सभी अधिकारी जांच को सख्त करें । साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बार-बार चेकपोस्ट का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीओ के आदेश के बाद चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी सभी वाहनों की जांच सख्ती से करना शुरू कर दीहैं। सही मायने में पुलिस की मिलीभगत से नवादा जिला अवैध शराब का अड्डा बन चुका है। नवादा शहर में भी शराब बिक रही है। वारिसलीगंज के अपसढ़ गांव में शराब से दो लोगों की मौत के मामले को भी पुलिस ने शराब माफियाओं के साथ मिलकर लिप पोती कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in