sdo-and-sdpo-visited-the-city
sdo-and-sdpo-visited-the-city

एसडीओ व एसडीपीओ ने शहर का किया भ्रमण

सहरसा,16 मई(हि.स.)। राज्यव्यापी लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार निगरानी करने में जुटी है। लॉकडाउन एवं सख्ती के बाबजुद संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है एवं बाजार 11 बजे की जगह अब 10 बजे ही बंद हो रहा है। लेकिन आम दिनों की तरह लोग सडकों पर नहीं निकले । इसे देखते हुए जिला प्रशासन हर मुमकिन प्रयास करने में जुटी है। इसको लेकर रविवार को सदर एसडीओ शंभूनाथ झा एवं एसडीपीओ संतोष कुमार शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर बंदी का जायजा लिया। जिसमें अकारण सडकों पर घूमने वालों की जमकर क्लास ली।साथ ही सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही करते वाहनों से भी जुर्माने की राशि वसूल कराने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है। वहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार जिले में कम हो रहा है।ऐसे में लॉकडाउन का पालन सबों को करना चाहिए। गाइडलाइन का पालन आम लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन गंभीरता से करें साथ ही कोविड प्रोटोकल का पालन कर अपना और अपने सगे संबंधियो का वैक्सीनेशन अवश्य कराये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in