sdm-and-bdo-warn-people-to-wear-masks-and-helmets-by-miking
sdm-and-bdo-warn-people-to-wear-masks-and-helmets-by-miking

एसडीएम और बीडीओ ने माइकिंग करके मास्क और हेलमेट पहनने के लिए लोगों को चेताया

बगहा, 27अप्रैल(हि.स.)।एसडीएम शेखर आनंद तथा बगहा-1 बीडीओ कुमार प्रशांत ने एनएच 727 बेतिया- बगहा मुख्य मार्ग स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के सामने बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क वाले लोगों का चालान काटा। अपने गाड़ी पर लगे स्पीकर से माइकिंग करके उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है। मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें। एसडीएम शेखर आनंद ने माइकिंग द्वारा लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातर जारी है और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। दुकानों के साथ बाजारों में भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर बगहा नगर थाना एसआई सुरेश कुमार यादव, बगहा-1 वीडियो कुमार प्रशांत, सहित थाना के तमाम पुलिस बल मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in