इंडो नेपाल से सटे एसबीआई तीन दिनों तक रहेगा बंद,संक्रमित के इर्दगिर्द तीन दुकानें सील
इंडो नेपाल से सटे एसबीआई तीन दिनों तक रहेगा बंद,संक्रमित के इर्दगिर्द तीन दुकानें सील

इंडो नेपाल से सटे एसबीआई तीन दिनों तक रहेगा बंद,संक्रमित के इर्दगिर्द तीन दुकानें सील

बेतिया,13 जुलाई (हि.स.)l सिकता एसबीआई की शाखा में एक कर्मी को कोरोना पाॅजिटिव मिलने को लेकर शाखा को सोमवार से लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा।शाखा प्रबंधक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि एक बैंक कर्मी का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।जिसे लेकर पूरे बैंक का सेनिट्राइज करना है।सेनिट्राइज के लिए कर्मी जिला मुख्यालय से मंगलवार को आयेगा,जो बैंक का सेनिट्राइज करेंगे। फिर इसके बाद 48 घंटा तक बैंक में ताला लगा रहेगा। पुनः गुरुवार से बैंक में कार्य सुचारू रूप से होगा। बीडीओ जनार्दन तिवारी ने बताया कि नौ जुलाई को बैंक कर्मियों समेत बीस लोगों का कोविड -19 का सेम्पल जांच में भेजा गया था। जिसमें एक बैंक कर्मी,दो पीएचसी स्टाफ व एक स्थानीय का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसे लेकर बैंक को सेनिट्राइज करना है। वही बीडीओ,सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता,पीएचसी प्रभारी डॉ महम्मद नजीर,थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा व राजस्व कर्मचारी शिवसागर प्रसाद के मौजूदगी में स्थानीय बाजार में एक संक्रमित होने से शिवमंदिर रोड में संक्रमित के घर के अलग-बगल तीन दुकानों को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इस परिक्षेत्र में किसी के आने व जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in