sbi-business-branch-distributes-bags-and-sweaters-among-female-students
sbi-business-branch-distributes-bags-and-sweaters-among-female-students

एसबीआई व्यवसाय शाखा द्वारा छात्राओं के बीच किया गया बैग व स्वेटर का वितरण

सहरसा,23 फरवरी(हि.स.)। आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय शिक्षक संघ में मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एवं शाखा प्रबंधक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के समर्थन में कक्षा एक से आठ तक के छात्राओं के बीच बैग एवं स्वेटर का वितरण किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक की सोच है कि बेटियों पढ लिखकर नाम रोशन करें एवं सशक्त बने। उनके कामयाबी का वाहक हमेशा भारतीय स्टेट बैंक बना रहे।शाखा प्रबंधक प्रसून प्रभाकर ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक बेटियों की शिक्षा के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते आ रही है। जिससे बेटियों को शिक्षित बनाया जा सके।विद्यालय प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के अंतर्गत एसबीआई मुख्य शाखा का यह आयोजन काफी सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से छात्राओं का हौसला अफजाई होता है एवं छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नुनूमणि सिंह, मुकेश कुमार, रवीश कुमार सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं एसबीआघ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in