saurabh-kumar-becomes-young-jdu39s-new-district-president-people-congratulate
saurabh-kumar-becomes-young-jdu39s-new-district-president-people-congratulate

सौरभ कुमार बने युवा जदयू के नए जिलाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

बेगूसराय, 04 अप्रैल (हि.स.)। जदयू ने अपने संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसको लेकर संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बेगूसराय में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं। छात्र जदयू जिलाध्यक्ष रहे सौरभ कुमार को युवा जदयू का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिला मुख्यालय के पिपरा निवासी विजय कुमार चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार ने महज 17 वर्ष की उम्र में जदयू की सक्रिय सदस्यता ली और 2016 से 2020 तक विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी को नई ऊंचाई दी। 2020 में इन्हें छात्र जदयू का जिलाध्यक्ष बनाया गया, उसके बाद अब युवा इकाई की जिम्मेवारी दी गई है। सौरभ के युवा इकाई का अध्यक्ष बनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जिस तरीके से जदयू के छात्र इकाई को सौरभ के नेतृत्व में नई पहचान मिली, उसी तरह से युवा इकाई नया मुकाम हासिल करेगा। नए मनोनीत जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा है कि नई जिम्मेदारी और अधिक मनोयोग से संगठन को नई ऊंचाई देने की प्रेरणा दे रहा है। नेतृत्व द्वारा जो दायित्व दिया गया है, उस पर अक्षरशः खरा उतरेंगे। संगठन को मजबूत करना और नई ऊंचाई देना हमारा उद्देश्य होगा। संगठन को मजबूत करने और नई ऊंचाई देने के साथ-साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर लोगों तक पहुंचा कर उन्हें सरकारी योजना का फायदा दिलवाना हमारा मूल कर्तव्य है। इधर, सौरभ को युवा जदयू जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, निवर्तमान विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, बेगूसराय जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व महापौर संजय कुमार, साहेबपुर कमाल प्रत्याशी अमर कुमार एवं निवर्तमान जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश जैन आदि बधाई देने के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। इन लोगों ने कहा है कि सौरभ के युवा इकाई का जिलाध्यक्ष बनने से संगठन को एक नई मजबूती मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in