सहरसा के गायक सोनू का सावन माह का गीत मचा रहा है धमाल
सहरसा के गायक सोनू का सावन माह का गीत मचा रहा है धमाल

सहरसा के गायक सोनू का सावन माह का गीत मचा रहा है धमाल

सहरसा,12 जुलाई(हि.स.)। जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सरडीहा- जमुनियां गाँव निवासी व चर्चित गायक आदर्श उर्फ सोनू का सावन वाला गाना इन दिनों धूम मचा रहा है। इससे पूर्व वह लॉकडाउन के दौरान कोरोना से जागरूकता गीत गाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुका है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोनु ने इलेक्शन पर आधारित गाना गाने का फैसला लिया है। इस वर्ष सोनु का सावन सहित कई इलेक्शन गीत का एल्बम एक साथ आ रहा है।आदर्श उर्फ सोनू इन दिनों झारखंड गोडा की मशहूर गायिका ऋषिता राज के साथ शूटिंग पर है। सोनू जिला मुख्यालय स्थित ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। इससे पहले सोनु का कोरोना पर आधारित मैथिली गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है।आदर्श उर्फ सोनू अब तक एक दर्जन से अधिक गीतों को अपने आवाज में गाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप ग्रुप आदि में सुर्खियां बटोर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना में कई समाजसेवी द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों पर भी सोनू ने गीत लिखकर गाया है। सोनू ने बताया कि गाना गाने की ख्वाहिश उन्हें बचपन से ही थी। आज मैं जो कुछ भी हूँ इस कामयाबी के पीछे मेरी मां और मेरे पिताजी का बहुत बड़ा योगदान है। गीत गाने में सबसे ज्यादा सहयोग अम्बा म्यूजिक के डायरेक्टर पवन प्यारे का मिल रहा है और उन्हीं के निर्देश पर एलबम का शूटिंग चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in