saharsa-police-arrested-three-criminals-with-a-stolen-vehicle-arms-smuggler
saharsa-police-arrested-three-criminals-with-a-stolen-vehicle-arms-smuggler

सहरसा पुलिस ने हथियार तस्कर को चोरी की गाड़ी के साथ तीन अपराधियो को किया गिरफ्तार

सहरसा,26 फरवरी(हि.स.)। सहरसा पुलिस की सक्रियता एवं एसपी की तत्परता से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने जहां 2 अपराधी को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया, वहीं एक युवक को अनुमंडल कार्यालय परिसर से चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचने की सूचना पर चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने पूरे घाटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक नेे बताया कि सलखुआ थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कोशी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मुकेश यादव कोसी तटबंध पर हथियार तस्करी के लिये पहुंचा है।सूचना के तत्काल बाद सलखुआ थाना,बलवा थाना व कनरिया ओपी की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर तीन देशी कट्टा व 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अपराधी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इस पर सहरसा के विभिन्न थाना में लूट,छिनतई व डकैती आदि मामला दर्ज है।इसके अलावे सदर थानाध्यक्ष ने भी गुप्त सूचना पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में छापेमारी किया। जिसमें एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। वही मोनू कुमार को चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि सदर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान पटुआहा के पास एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है और इन गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। एसपी ने कहा कि जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in