rupesh-murder-case-bjp-mp-raises-questions-on-39theory39-of-patna-police
rupesh-murder-case-bjp-mp-raises-questions-on-39theory39-of-patna-police

रूपेश हत्याकांडः पटना पुलिस की 'थ्योरी' पर भाजपा सांसद ने उठाया सवाल

पटना, 3 फरवरी (हि. स.)। इंडिगो हेड रूपेश कुमार सिंह के हत्या मामले पर एक तरफ जहां पत्नी पुलिसिया जांच पर सवाल उठा रही हैं वहीं भाजपा सांसद विवेक ठाकुर पुलिस द्वारा रोडरेज मामला बताए जाने पर कह रहे हैं कि यह चौंकाने वाला मामला है। भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने पुलिस की इस थ्योरी को चौंकाना वाला बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा है कि आज पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि रूपेश सिंह की हत्या रोडरेज के कारण हुई, यह अति चौकाने वाला है। जबकि पटना एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम 6.58 पर उनकी हत्या की गई थी। छानबीन के बाद पटना में प्रेस-वार्ता में पटना एसएसपी ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह रोडरेज थी। अब पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल उठने लगे हैं। रूपेश के परिजनों को भी पुलिस की ये थ्योरी पर विश्वास नहीं हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in