ruckus-in-patna39s-ljp-office-lamp-supporters-soot-on-the-posters-of-paras-faction-mps
ruckus-in-patna39s-ljp-office-lamp-supporters-soot-on-the-posters-of-paras-faction-mps

पटना के लोजपा कार्यालय में हंगामा, पारस गुट के सांसदों के पोस्टर पर चिराग समर्थकों ने पोती कालिख

पटना, 15 जून (हि.स. ) ।लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गए हैं।चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस की ओर से उठाये गए कदम का चिराग समर्थकों न मंगलवार को पटना कार्यालय में भारी विरोध किया । चिराग के समर्थकों पार्टी कार्यालय में घुसकर हंगामा किया । नाराज कार्यकर्ताओं ने लोजपा कार्यालय में पशुपति कुमार पारस और उनके समर्थकों और सांसदों की तस्वीर पर कालिख पोत दी और उनका बहिष्कार किया। कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर पशुपति पारस मुर्दाबाद के नारे लगाये। पारस गुट और चिराग पासवान गुट के समर्थकों में नोंकझोक भी हो रही है।हालांकि इसे देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नाराज लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पशुपति कुमार पारस को कुछ नहीं मानते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही उनके लिए सबकुछ हैं।कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं दिया जा रहा है जबकि आज तक चिराग के नेतृत्व में ऐसा नहीं हुआ।पार्टी कार्यकर्ताओं को ही पार्टी कार्यालय से बाहर निकाल कर फेंका जा रहा है। पशुपति पारस पार्टी को चलाना नहीं चाहते हैं, वह पद और पावर के लिए चिराग पासवान के साथ गद्दारी कर रहे हैं। नाराज कार्यकर्ताओं ने मीडिया से कहा कि पशुपति पारस को कोई नहीं जानता है। पार्टी के कार्यकर्ता चिराग पासवान के साथ हैं।चिराग पासवान ने जो मान सम्मान पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है, वह पशुपति पारस कभी नहीं दे पाएंगे।ऐसे में लोजपा के उत्तराधिकारी चिराग पासवान थे और चिराग पासवान ही पार्टी को संभालेंगे, पूरी पार्टी चिराग पासवान के साथ है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा /विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in