rpf-handed-over-the-girl-to-saharsa-after-wandering-by-train
rpf-handed-over-the-girl-to-saharsa-after-wandering-by-train

ट्रेन से भटक्कर सहरसा पहुंची लड़की को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा

सहरसा,08 जून(हि.स.)।सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर मुरलीगंज से ट्रेन से मंगलवार को भटककर सहरसा पहुँची नाबालिग लड़की को आरपीएफ ने परिजनों को सौंप दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रसाद ने बताया कि पैसेन्जर ट्रेन में अकेले नाबालिग लड़की को रोते हुए देखा गया।उस बोगी में यात्रा कर रहे यात्री अविनाश आनंद ने नाबालिग लड़की को आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की ने बताया कि मै अपनी माँ के साथ सहरसा आ रही थी।माँ टिकट लेने गई उसी समय ट्रेन खुल जाने से वह घबड़ा गई। प्रसाद ने बताया कि 14 साल की लड़की का नाम सोनावती कुमारी, पिता नंददेव यादव डूमरिया रघुनाथपुर मुरलीगंज का रहने वाला है।उनके परिजनों को फोन द्वारा सुचित किया गया।जहाँ उसकी माँ और भाई को सौंप दिया गया। लड़की की माँ और भाई ने रेल पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in