परंपरागत प्रचार की इजाजत नहीं मिली तो चुनाव से दूर रहेगा राजदः तेजस्वी
परंपरागत प्रचार की इजाजत नहीं मिली तो चुनाव से दूर रहेगा राजदः तेजस्वी

परंपरागत प्रचार की इजाजत नहीं मिली तो चुनाव से दूर रहेगा राजदः तेजस्वी

पटना, 10 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल विधानसभा चुनाव से भी डर रहा है। महामारी से संक्रमण के बीच राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को फिर कहा कि अगर परंपरागत प्रचार की इजाजत नहीं मिलती है तो उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव से दूर रहेगी। बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले दो दिन में लगातार 700 से अधिक नये केस मिले हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 14 हजार पार कर गई है बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश नारायण सिंह, जदयू एमएलसी गुलाम गौस, कांग्रेस विधायक (औरंगाबाद) आनंद शंकर, भाजपा विधायक व राज्य सरकार में मंत्री विनोद सिंह, भाजपा विधायक (जाले, दरभंगा) जीवेश कुमार, जोकीहाट के राजद विधायक शहनवाज आलम, पूर्व सांसद मीना देवी सहित राजद, जदयू और भाजपा तीनों दल के नेता संक्रमित हुए हैं। विधानसभा का चुनाव तीन माह में होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने यह चुनौती है कि वे जनता के बीच कैसे जाएंगे। भाजपा और जदयू ने इसके लिए डिजिटल अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन राजद परंपरागत चुनाव प्रचार के पक्ष में है। बिहार विधानसभा का चुनाव समय पर होगाः आयोग भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा दो-दो बार कह चुके हैं कि बिहार विधानसभा का चुनाव तय समय पर होगा। एक दिन पहले बुधवार को एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने फिर वही बात दुहरायी। इससे पहले पिछले महीने 14 जून को एक अंग्रेस अखबार के साथ बातचीत के दौरान भी कहा कि बिहार विधानसभा का आम चुनाव समय पर होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in