रघुवंश बाबू के संक्रमण से राजद ने नहीं लिया सबक
रघुवंश बाबू के संक्रमण से राजद ने नहीं लिया सबक

रघुवंश बाबू के संक्रमण से राजद ने नहीं लिया सबक

रघुवंश बाबू के संक्रमण से राजद ने नहीं लिया सबक किसान प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सम्मानस्वरूप फूल की एक ही माला कई गलों में डाली गई पटना, 20 जून (हि.स.) । राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद राजद नेताओं ने इस जानलेवा बीमारी से सबक नहीं लिया है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव की बैठक में एक ही माला कई नेताओं के गले में डाली गई। इस कार्यक्रम में राज्य भर के आने वाले किसान नेताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ होता रहा। राजद कार्यालय में आने वाले सभी किसान नेताओं को सर्टिफिकेट के साथ जिस फूल की माला पहनाई जा रही थी, वही माला एक-एक करके सभी नेताओं के गले में डाली जा रही थी। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी बरतने की बात कही जाती है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट में पार्टी के इस कार्यक्रम में जब एक ही माला कई नेताओं के गले में डाली जाती रही और लोग इसे सम्मान की बात कर रहे थे। हाल ही में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को भी इसी तरीके के भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया है। ऐसे में जब शनिवार को किसान प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में एक ही फूल की माला सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के गले में डाले जाने पर जब मौके पर उपस्थित राजद नेताओं से सवाल पूछे गए तो पहले इन नेताओं ने बहाना बनान शुरू कर दिया। फिर पार्टी के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि यह गलती हुई है। जिस पर ध्यान नहीं था उत्साह के वजह से ऐसे हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि मेरा इम्यूनिटी सिस्टम बहुत मजबूत है। मुझे कोरोना नहीं होगा साथ ही साथ कांति सिंह पत्रकारों को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने की कोशिश की। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in