rjd-put-up-poster-in-the-capital-before-the-assembly-siege-dhritarashtra-told-bihar-government
rjd-put-up-poster-in-the-capital-before-the-assembly-siege-dhritarashtra-told-bihar-government

विधान सभा घेराव से पहले राजधानी में राजद ने लगाए पोस्टर, बिहार सरकार को बताया धृतराष्‍ट्र

पटना, 22 मार्च (हि.स)।बिहार की राजनीति का तापमान इन दिनों बढ़ा हुआ है। इसकी एक बनागी बजट सत्र में भी दिखी। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तकरार सदन के अंदर और बाहर चलती रही। 23 मार्च को राजद ने बिहार विधानसभा के घेराव करने का फैसला किया है। इससे पहले राजद की ओर से सोमवार को एक बड़ा सा होर्डिंग शहर के चौक चौराहे पर लगया गया है। जिसमें राजद ने भाजपा और जदयू के निशाने पर लिया है। राजद के पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की तुलना धृतराष्ट्र से की गई है। होर्डिंग के जरिये बढ़ते अपराध पर साधा निशाना होर्डिंग के जरिये राजद ने बिहार में बढ़ते अपराध के साथ ही नए कृषि कानूनों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। इस होर्डिंग में चेन छिनतई, एटीएम लूट, व्यवसायियों पर हमले, शराब बंदी के बावजूद शराब बेचे जाने के साथ ही नए कृषि कानून का जिक्र किया गया है। होर्डिंग के जरिये कल होने वाले विधानसभा के घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। इस पोस्टर में तेजस्वी और लालू समेत राजद के सभी बड़े नेताओं की तस्वीरें लगी हैं। पोस्टर के माध्यम से योग्यता से नीचे और अपेक्षा से कम आय पर काम करने को विवश संविदाकर्मी का मामला भी उठाया गया है। पोस्टर-होर्डिंग के माध्यम से बताया गया है कि बिहार का 90 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। अब सभी बेरोजगार उनके हक़ की आवाज़ उठा रहे नेता प्रतिपक्ष जी के हाथ मजबूत करें और 23 मार्च को विधानसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करें। होर्डिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है, लेकिन दोनों की आंखों के सामने काले रंग की पट्टी लगा दी गई है। इस होर्डिंग पर लिखा है कि धृतराष्ट्र रूपी बिहार में आपका स्वागत है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in