rjd-mla-from-bodh-gaya-announced-to-give-one-crore-rupees
rjd-mla-from-bodh-gaya-announced-to-give-one-crore-rupees

बोधगया के राजद विधायक ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की

गया, 04 मई (हि.स.)| कोरोना महामारी के संकट में मानव जीवन को बचाने के लिए बोधगया विधानसभा के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने अपने विधायक कोटे से विधानसभा क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न स्वास्थ्य उपकरणों के खरीदने के लिए 01 करोड़ रुपए अपने विधायक फंड से खर्च करने की अनुशंसा की है। विधायक कुमार सर्वजीत ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2021-22 के तहत आवंटन राशि से एक करोड़ की अनुशंसा करते हुए जीवन रक्षक उपकरणों को अति शीघ्र बोधगया, टनकुप्पा व फतेहपुर पीएचसी के अस्पताल को उपलब्ध कराने को कहा है। विधायक ने बताया कि मरीज गया तक नहीं पहुंच पा रहे है। उनको जांच व उपचार की सुविधा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ही सुलभ हो सके, इस मंशा से आवश्यक संसाधनों की खरीद करने को विधायक कोष से राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके से गया के एएनएमएमसीएच में पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उनका उपचार नहीं हो पा रहा है। पीएचसी में कोरोना का सिर्फ जांच व वैक्सीनेशन का ही काम किया जा रहा है। पीएचसी बोधगया के लिए डी टाइप, जबकि टनकुप्पा व फतेहपुर में बी टाइप के एक-एक ट्रैवेलर एम्बुलेंस, 10-10 पीस आक्सीजन सिलेंडर, 10-10 पीस आक्सीजन फ्लो मीटर व 10-10 पीस आक्सीजन मास्क की तत्काल खरीद की अनुशंसा जिला योजना अधिकारी से की है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in