Review meeting related to Jal Jeevan Hariyali Abhiyan under the chairmanship of District Magistrate
Review meeting related to Jal Jeevan Hariyali Abhiyan under the chairmanship of District Magistrate

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

समस्तीपुर, 6 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की बुधवार को की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया और कई निर्देश दिये गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराना सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार सार्वजनिककुंवो/चापाकलों के किनारे सोखता/ रिचार्ज /अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण छोटी-छोटी नदियों नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण नए जल स्रोतों का सृजन (2019-20) भवनों में छत वर्षा जल संचयन पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत साथ ही अगले मीटिंग में जल संसाधन और जल निस्तारण के पदाधिकारी को भी बुलाने का आदेश दिया गया। नून नदी के विजिट करने के बारे में विचार किया गया। छोटे-छोटे तालाबों का रिव्यू करने का आदेश दिया गया सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को। सभी कार्य पर सभी कार्यक्रम अधिकारी को जब सख्त निर्देश दिया गया अपने क्षेत्र स्थित सभी तालाबों को बाउंड्री या पिलीरिंग करवाएं। लघु सिंचाई पर लापरवाही हो रहा है इस पर पियो को जमकर फटकार लगाई। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in