Review meeting related to district welfare and district minority welfare under the chairmanship of DM
Review meeting related to district welfare and district minority welfare under the chairmanship of DM

डीएम की अध्यक्षता में जिला कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक 

समस्तीपुर, 04 जनवरी (हि.स.)।जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्देश दिया गया। सामुदायिक भवन सह वर्क शेड संबंधित सारे लंबित विपत्रों का भुगतान अविलंब करेंगे। सभी अंचल अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था। जिसकी समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने वैसे अंचल के अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है जिन्होंने पत्र के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित नहीं किया है। साथ ही कार्य पूर्ण और अपूर्ण की सूची की जानकारी से संबंधित सूची अपर समाहर्ता को भेजें। सामुदायिक भवन का निर्माण प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा और अंचल अधिकारी की कोई भागीदारी नहीं होगी। संबंधित पदाधिकारी विभागीय बैठक की अद्यतन कार्यवाही के साथ समीक्षात्मक बैठक में आएंगे। कल्याण विभाग के अंतर्गत सातों छात्रावास का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।कल्याण छात्रावास अंतर्गत जो लोग आवासित हैं उनकी संख्या कितनी है वह कितने दिन से रह रहे हैं उससे संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। कल्याण छात्रावास अंतर्गत कितनी महिलाएं रह रहीं हैं उनके आवासन की क्या व्यवस्था है उनकी सुरक्षा के लिए क्या सब इन्तेजाम किया गया है। इसकी जांच जिला कल्याण पदाधिकारी एवं महिला हेल्पलाइन पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया। छात्रावास के समीप जो भी थाना है उन्हें निर्देश दिया गया कि छात्रावास के कम से कम 10 छात्राओं से बात करके उनका मंतव्य अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ भेजा जाए। वैसे मदरसे जिनके प्रधान मौलवियों ने अब तक छात्र एवं छात्राओं का खाता संख्या नहीं दिया है उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in