requested-the-deputy-chief-minister-to-amend-the-rules-for-the-issue-of-death-certificate
requested-the-deputy-chief-minister-to-amend-the-rules-for-the-issue-of-death-certificate

मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की नियमावली में संशोधन का उप मुख्यमंत्री से किया अनुरोध

24/03/2021 पूर्णिया 24 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा के सत्र के आखिरी दिन सदर विधायक विजय खेमका ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर नगर निकाय अधिनियम में वर्णित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की नियमावली में संशोधन कर किसी व्यक्ति का मृत्यु निवास स्थान से दूसरे स्थान इलाज कराने जाने के क्रम में रास्ता में होने पर भी निवास स्थान से ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की नियमावली बनाने का आग्रह पत्र दिया। उन्होंने सरकार के पथ निर्माण मंत्री से मिलकर पूर्णिया शहर में निर्मित सिक्स लेन सड़क फोर्ड कम्पनी से गुलाबबाग जीरो माइल तक सड़क डीभाईडर कर बीच पौधा को क्षति पहुंचा कर अनाधिकृत रूप से लगाए गए दर्जनों प्रचार होर्डिंग टावर को शीघ्र हटाने तथा जांच कराकर विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह पत्र दिया। खेमका ने गैरसरकारी संकल्प के माध्यम से सरकार से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित चार रेलवे गुमटी बिलोरी, रामबाग, हांसदा एवं पूर्णिया कोर्ट पर ब्रिज नहीं रहने से प्रतिदिन घंटो जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उक्त स्थानों पर आरओबी ब्रिज निर्माण कराने की मांग की।खेमका ने सदन में निवेदन के माध्यम से कहा कि पूर्णिया सदर अस्पताल में एचआईवी मरीजों के लिए एआरटी सेंटर की सुविधा की गई है जिसमे जांच के बाद दवा की खुराक निर्धारित की जाती है परंतु जांच के बाद एचआईवी पॉज़िटिव मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। खेमका ने पूर्णिया सदर अस्पताल में जाँच के बाद एचआईवी पॉज़िटिव मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का सदन में निवेदन किया। उन्होंने सरकार के पंचायती राज मंत्री से मिलकर पूर्णिया जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 32 नियुक्त ग्राम कचहरी न्याय मित्र जो वर्ष 2018 से कार्यरत है पर उन्हें अब तक के मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने के मामले में मंत्री से न्याय मित्र को शीघ्र मानदेय भुगतान कराने का आग्रह पत्र दिया। सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्णिया सहित राज्य के सभी जिलों में कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के कारण पंचायत से जिला मुख्यालय तक प्रभावित हो रहे कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्यपालक सहायक की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर हड़ताल समाप्त कराने का आग्रह पत्र दिया। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in