republic-day-celebrations-will-be-broadcast-live-tableau-of-ten-departments-will-come-out
republic-day-celebrations-will-be-broadcast-live-tableau-of-ten-departments-will-come-out

गणतंत्र दिवस समारोह का होगा लाइव प्रसारण, निकलेगी दस विभागों की झांकी

बेगूसराय, 22 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। कोरोना के कारण इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह भी बदले-बदले माहौल में होगा। समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सिर्फ नौवीं कक्षा से ऊपर के 40-40 बच्चों की दो टीम प्रभात फेरी निकालेगी। मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में होगा, जहां सैप, बीएमपी-आठ, डीएपी, सीआईएसएफ, होम गार्ड, एनसीसी के वरीय छात्र, जूनियर छात्र, सीनियर गर्ल, जूनियर गर्ल एवं अग्निशमन विभाग की एक-एक प्लाटून सलामी देंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग, उत्पाद विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बरौनी डेयरी, कृषि विभाग, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं श्रम विभाग द्वारा झांकी निकाली जाएगी। समारोह का लाइव प्रसारण वेबकास्टिंग, केबल टीवी, यूट्यूब, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा। समारोह को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में छह सदस्य समिति का गठन किया गया है। मंच संचालन की जिम्मेवारी सदर एसडीओ को तथा उद्बोधन की जिम्मेवारी सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह को दी गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक समेत जिला में स्थापित तमाम महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। गांधी स्टेडियम और सभी प्रतिमा स्थल के साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का निर्देश नगर निगम को दिया गया है। प्रभारी मंत्री के नामित नहीं होने के कारण डीएम गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे तथा महादलित मोहल्ले में 11:35 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। समारोह के बाद शाम में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जबकि डेढ़ बजे से गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं आम नागरिक एकादश के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in