relief-for-patients-digital-x-ray-machine-installed-in-sadar-hospital
relief-for-patients-digital-x-ray-machine-installed-in-sadar-hospital

मरीजों को राहत, सदर अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन

गोपालगंज,12 फरवरी (हि. स.)।गोपालगंज सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई। डॉ. अमर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मरीजों को मिल रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल एक्स-रे के स्थापित होने से अब सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि अब निजी एक्स-रे में मरीजों को अधिक पैसा नहीं देना पड़ेगा। एक्स-रे टेक्नीशियन मनु कुमार गिरि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डीआर डिजिटल एक्स-रे मशीन सदर अस्पताल में लगाई गई है जिसकी सुिवधा बाहर किसी भी निजी अस्पताल में नहीं मिलेगी। इससे स्पेशल एक्सरे, आईवीपी,एचएसजी, वैरियम जैसे मरीजों का एक्सरे किया जा रहा है। जो बाहार में 3 हजार से लेकर 5 हजार तक लेकर एक्स-रे किया जाता है, वह अब सदर अस्पताल में मरीजों का नि:शुक्ल किया जा रहा है। एक्स-रे टेक्नीशियन नरेश कुमार,आकाश कुमार, सहायक विकास कुमार, फैज आलम ने बताया कि यह बिल्कुल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मशीन है। उन्होंने बताया कि यह 500-एमएम की मशीन है। इसमें नस से जुड़ी समस्याओं तक का पता चल सकेगा। बता दें कि, सदर अस्पताल में पहले मरीजों के एक्स-रे के लिए मैनुअल मशीन लगाई गई थी, जो काफी पुरानी हो गई थी। पुरानी मैनुअल मशीन की वजह से लोगों को जल्द इसका लाभ नहीं मिल पाता था और उन्हें मजबूरन निजी नर्सिंग होम का चक्कर लगाना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन को स्थापित किया है। हिंदुस्थान समाचार/अखिलानंद/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in