registration-of-vehicles-guilty-in-road-accident-and-drivers-license-will-be-canceled
registration-of-vehicles-guilty-in-road-accident-and-drivers-license-will-be-canceled

सड़क दुर्घटना में दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और चालकों का रद्द होगा लाइसेंस

ऑटो और बसों में ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए चलाया जाएगा विशेष जांच अभियान परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने की सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन सचिव ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश जिलों में हेलमेट-सीटबेल्ट के साथ वाहनों का फिटनेस जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश पटना, 24 फरवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटना में दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और चालकों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में परिवहन सचिव ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है। राज्य में हाल के दिनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को सभी जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने लोगों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। इसके साथ ही अपने वाहन को स्पीड लिमिट में ही चलाएं। जान कीमती है इससे खिलवाड़ न करें। बैठक के दौरान परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाएं। खासकर हाइवे पर ओवरलोडिंग कर चलाए जा रहे आॅटो एवं बस को नियंत्रित करने के लिए सख्ती पूर्वक अभियान चलाएं। परिवहन सचिव ने हाल के दिनों में विभिन्न जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं दुर्घटना के पश्चात की गई कार्रवाई के बारे में संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि त्रिसदस्यीय टीम दुर्घटना स्थल पर जाकर दुर्घटना की जांच कर त्वरित कार्रवाई करें। सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का लाभ मिल सके इस दिशा में भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। परिवहन सचिव अग्रवाल ने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए जिलों में प्रचार-प्रसार के साथ हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवरलोडिंग, फिटनेस, ओवर स्पीडिंग आदि जांच अभियान सघन रुप से चलाएं। किसी भी परिस्थति में बिना फिटनेस सड़क पर वाहनों का परिचालन नहीं होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in