registration-for-free-operation-of-cataract-with-modern-technology-from-31-january
registration-for-free-operation-of-cataract-with-modern-technology-from-31-january

आधुनिक तकनीक से मोतियाबिंद का मुफ़्त ऑपरेशन के लिए पंजीकरण 31 जनवरी से

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल उद्घाटन 25 हजार ऑपरेशन करने का रखा गया है लक्ष्य पटना, 30 जनवरी (हि.स.)।केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह महाशिविर चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हो रहा है। श्री रणछोड़ दासजी बापू चैरिटेबल एवं श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर की ओर से मोतियाबिंद का महाशिविर लगाया जा रहा है। 31 जनवरी से यह शिविर प्रारंभ हो जाएगा। निःशुल्क मोतियाबिंद का पंजीकरण 31 जनवरी से 30 मार्च तक होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से पूरे संसदीय क्षेत्र बक्सर सहित शाहाबाद के अन्य जिलों कैमूर और रोहतास के लिए मोतियाबिंद का महाशिविर का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर में मोतियाबिंद से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए आए। मोतियाबिंद का ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त होगा। रोगियों को आने जाने का किराया भी मिलेगा। आधुनिक फेको मशीन से सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस लगाकर बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीज को भोजन, चाय, नास्ता, दवाई, काला चश्मा के साथ ही 100 रुपया किराया भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के विशेष प्रयास से मोतियाबिंद के इलाज के लिए मेगा कैंप का आयोजन बक्सर में किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in