rash-rjd-workers-ruckus-in-assembly-one-policeman-injured
rash-rjd-workers-ruckus-in-assembly-one-policeman-injured

विधानसभा का घेराव करने निकले राजद कार्यकर्ताओं का बवाल, एक पुलिसकर्मी जख्मी

-पत्रकार भी चोटिल, राजद कार्यकर्ताओं की पुलिस कर रही धरपकड़ पटना, 23 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधानसभा घेराव के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खूब बवाल काटा। पटना के व्यस्त डाक बंगला चौराहा रण क्षेत्र बन हुआ है। राजद कार्यकर्ता लगातार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पुलिस उन्हें खदेड़ रही है। राजद के उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है। बेरोजगारी, महंगाई, राज्य में बदतर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ आज विधानसभा मार्च निकाल रही है। मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई है। इसमें राजद कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस के जवान का सिर फोड़ दिया है। दोनों तरफ से शुरू हुई पत्थरबाजी में पत्रकार का भी सिर फूटा। पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख अभी लाठीचार्ज शुरू कर दिया है। दुकानों और मार्केट में जो छिपे हैं, उनको खोज-खोज कर पुलिस पीट रही है। साथ ही कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार कर रही है। राजद कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। विधानसभा घेराव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान हम सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में सरकार ने कई वादे किए थे। 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है।सरकार पुलिस से जुड़ा काला कानून सामने लाने जा रही है। हमलोग सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इसका बहिष्कार करेंगे। यह कानून फाड़ने लायक है। इससे मजिस्ट्रेट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और बिना वारंट के पुलिस धर-पकड़ कर सकेगी। इसलिए इसका हम विरोध कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in