साम्यवादी आंदोलन के पुरोधा थे रामदेव बाबू,:सर्वोदय शर्मा

ramdev-babu-was-the-leader-of-communist-movement-sarvodaya-sharma
ramdev-babu-was-the-leader-of-communist-movement-sarvodaya-sharma

नवादा 21 फरवरी (हि.स)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पूर्व जिला सचिव स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ रामदेव प्रसाद के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नवादा जिला कमेटी की ओर से उनके गांव गुरमा में संकल्प सभा एवं मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में उद्घाटन नवादा विधायक विभा देवी एवं अतिथि रजौली विधायक प्रकाश वीर तथा मुख्य अतिथि सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड सर्वोदय शर्मा थे । अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव प्रोफेसर नरेश शर्मा तथा रामदेव प्रसाद के पुत्र कुमार मुकेश ने किया ।सर्वप्रथम मूर्ति का अनावरण नवादा विधायक विभा देवी के कर कमलों के द्वारा किया गया । स्वर्गीय रामदेव प्रसाद की मूर्ति पर फूल माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए ।बाद में रजौली के विधायक प्रकाश वीर ने माल्यार्पण किया । राजद के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अनिल सिंह ,प्रिंस तमन्ना ,संजय कुमार मारुति ,शशि भूषण शर्मा ,बृजेंद्र कुशवाहा, सीपीआई के जिला नेता अर्जुन सिंह ,सीपीआईएमएल के जिला सचिव नरेंद्र सिंह तथा सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद ,किसान नेता राम जतन सिंह ,बैजनाथ सिंह, दानी विद्यार्थी ,राम कुमार चौहान, पुष्पा कुमारी ,रेनू देवी के अलावे तौकीर शहंशाह ,बैजू महतो, शिवालक यादव ,मणि प्रसाद कुशवाहा ,के बी सिंह ,कांग्रेस के नरेश सिंह ,जलेश के शंभू विश्वकर्मा ,यूसीएल के नेता दिनेश कुमार अकेला आदि लोगों ने फुल चलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सर्वोदय शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वर्गीय प्रोफेसर रामदेव प्रसाद की जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि 40 वर्षों से उनके साथ संबंध रहा है ।उनके कार्य करने की कला अद्भुत थी ।एक संगठनकर्ता तथा नेक दिल इंसान थे। उन्होंने कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना आज की जरूरत है ।उन्होंने आज देश में जो किसान आंदोलन हो रहे हैं तथा देश की सत्ता पर जिस तरह से आर एस एस फासिस्ट ताकतें के हाथों में चला गया है और देश की जनता पर जिस तरह से कहर ढाया जा रहा है ।आज संविधान बचाने की जरूरत है ।लोकतंत्र को समाप्त करने की यह सरकार अग्रसर है। देश को कंपनी राज बनाना चाहती है ।ऐसी परिस्थिति में रामदेव प्रसाद के रास्ते पर चलकर ही देश और समाज को बचाने की जरूरत है । लूट भ्रष्टाचार संप्रदाय वाद से देश को बचाने के लिए तथा किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए उनके समर्थन करते हुए गांव गांव में किसान मजदूर नौजवान विद्यार्थी महिला सभी को जाति और धर्म से ऊपर उठकर के देश के संविधान देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए एक होकर के आगे बढ़ने की जरूरत है ।फासिस्ट ताकतों को देश की सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है ।यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in